ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने निरीक्षण कर किया सस्पेंड
Young Writer, शहाबगंज। एक तरह जहां जनपद में धान क्रय केंद्रों पर खरीद व्यवस्थाओं से क्षेत्रीय किसान परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एसडीएम चकिया प्रेमप्रकाश मीणा तहसील क्षेत्र के धान खरीद केंद्रों को पारदर्शी ढंग से संचालित करने के लिए लगातार नकेल कसते नजर आ रहे है। किसानों की शिकायत पर बुधवार को उन्होंने धान खरीद केंद्र मसोई का निरीक्षण किया। कई अनियमितताएं पटली पर दिखीं तो उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही उनके स्थान पर नए क्रय केंद्र प्रभारी को तैनात करने की संस्तुति की। वहीं किसानों की शिकायतों को गंभीरता से सुना।
उन्होंने बताया कि शहाबगंज ब्लाक क्षेत्र के मसोई स्थित क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान कई खामियां देखने को मिली। क्रय केंद्र पर टोकन नहीं जारी किए जाने की शिकायत की पुष्टि हुई। साथ ही बोरे की उपलब्धता की शिकायत भी सही पायी गयी। अभिलेखों के अवलोकन के उपरांत कई दिनों से धान खरीद ना होना पाया गया। वहां स्टाक रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। इसके अतिरिक्त धान खरीद केंद्र के नियमित रूप से नहीं खुलने जैसी शिकायतें प्रथम दृष्टया सही पायी गयी। इसके अलावा क्रय केंद्र पर 100 कुंतल से अधिक की खरीद नहीं पायी गयी। सााि ही आंकड़ेे यह बता रहे थे कि अभी तक सिर्फ पांच-छह दिन ही खरीद हो पायी है, जिसे उन्होंने गंभीर लापरवाही माना और इसे संज्ञान में लेते हुए प्रेम प्रकाश मीणा ने केंद्र प्रभारी को निलंबित करने की कार्यवाही अमल में लायी। साथ ही अन्य समस्याओं के निदान का भरोसा किसानों को दिया। कहा कि किसानों की धान खरीद प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसान की शिकायतों को संज्ञान में लेकर लगातार क्रय केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है‚ जहां जो भी कमियां खामियां हैं उसे दुरूस्त करने की त्वरित पहल हो रही है‚ ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।