फायर ब्रांड नेता अंकित यादव के संघर्ष को सपा का सम्मान
Young Writer, चंदौली। चंदौली। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड छात्र नेता को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ी जिम्मेदार देकर उनके संघर्ष को सम्मान से नवाजा है। दिलचस्प यह कि उनको यह तोहफा समाजवादी ने उनके जन्मदिन पर दिया, जिससे सपा नेता अंकित यादव के लिए यह पल और भी खास हो गया। समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव बने अंकित यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया और विधानसभा चुनाव में युवा शक्ति को संगठित करके उसके सकारात्मक प्रदर्शन व प्रभाव को दिखाने का दंभ भरा। कहा कि समाजवाद को खंडित व बांटने वाली ताकतें अबकी बार चुनाव में युवाओं के प्रतिकार का जोर देखेंगी। इस सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यालय से नए पदाकारियों की घोषणा व सूची सार्वजनिक होने के बाद अंकित यादव के आवास पर बधाई देने वाले युवाओं नेताओं का तांता लग गया।
जानिए छात्र नेता अंकित का राजनीतिक जीवन
मिनीमहानगर मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ छात्र संघ अध्यक्ष रहे अंकित यादव ने 2016 सबसे कम उम्र में छात्र संघ अध्यक्ष होने का गौरव अर्जित किया और समाजवादी परचम को बुलंदी दी। अपनी राजनीतिक प्रसिद्धी, प्रतिष्ठा व रसूख को आगे बढ़ाते हुए अंकित यादव 2017 में समाजवादी छात्र सभा में प्रदेश सचिव बने। इसके बाद पार्टी ने उनके संघर्ष, एक मजबूत विपक्षी नेता की शख्सियत के रूप में सरकार के जनविरोधी नीतियों व कार्यों का पुरजोर विरोध किया, जिसे संज्ञान में लेते हुए पार्टी ने 2021 में 2021 में समाजवादी छात्र सभा में राष्ट्रीय सचिव बनाया है।
राजनीतिक कामयाबी के साथ साथ अंकित यादव जनपद में लोकप्रिय छात्र नेताओ में एक गिने जाते हैं। इन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गृहमंत्री अमित शाह को काले झण्डा दिखाने जैसा दुस्साहसिक कार्य किया। वहीं कोरोना काल में ज़िले के सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के लापता होने का पोस्टर चस्पा कर सुर्खियां अर्जित की। सत्ता पक्षके इशारे पर अंकित यादव पर ग़लत गुंडा एक्ट लगा तो मामला संज्ञान में आने के बाद खुद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व धर्मेन्द्र यादव समर्थन में उतरे थे। अभी कुछ में सीएम योगी आदित्यना के रामगढ़ दौरे के दिन ही बदमाशों द्वारा अंकित यादव को गोली मारी गयी, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर बीएचयू में चल रहा है। इस बीच अंकित यादव को नई जिम्मेदारी मिलने से जनपद के युवा सपाई गदगद हैं। अंकित यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में युवाओं के साथ समाजवादी विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर पार्टी को सशक्त बनाने की दिशा में मजबूती के साथ काम होगा। पार्टी हित में किसी भी तरह के गतिरोध को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। आपसी द्वैष, द्वंद के इतर केवल संगठन हित में युवाओं के साथ काम किया जाएगा, ताकि अखिलेश यादव को पुनः सीएम बनाने का संकल्प व सपना पूरा हो सके।