Young Writer, चंदौली। शीतलहर के नाम पर स्कूलों को बंद किए जाने से खफा सपा जिला पंचायत अंजनी सिंह ने गुरुवार को कड़ा प्रतिकार किया। उन्होंने दोपहर के वक्त धूप में रजाई ओढ़कर जिला समाज कल्याण अधिकारी से मिले और अपनी नाराजगी जाहिर की। यह कि स्कूलों के बंद करने का यह प्रशासनिक फैसला राजनीति से प्रेरित है जो पहली बार देखने को मिल रहा है।
अंजनी सिंह ने कहा कि पात्र गरीबों की पेंशन में आ रही दिक्कतों को ठीक किया जाय। साथ ही शादी अनुदान सहित कल्याणकारी योजनाओं को ठीक से संचालित कर आम गरीब जनता को आ रही दिक्कतों को दूर करने में सहयोग दें। कहा कि जिले में जगह-जगह कैंप लगाकर जनता को सुविधा पहुंचाने की पहल होनी चाहिए। कहा कि भाजपा सरकार रैलियों में भीड़ इकट्ठा करने के लिए समूह की महिलाओं का शोषण कर रही है। बुधवार की रात मिर्जापुर की दलित बस्ती की महिलाओं को रात में सड़क पर पैदल चलते देख उन्हें उनके घर तक छोड़ने का काम मेरे द्वारा किया गया। बातची मे महिलाओं ने बताया कि उक्त महिलाएं योगी जी की रैली से इलाहाबाद से वापस आ रही थी। भाजपा प्रदेश की महिलाओं बेटियों पर अपना जुल्म ढाह रही है उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रही है। प्रदेश के दलित शोषित पिछड़े अल्पसंख्यक गरीब किसान नौजवान सम्मानित जनता से किया कि सत्ता परिवर्तन में सहभागी बने। इस अवसर मुनिरका गोंड़, सुंदर बिंद, पारस बिंद, पटवारी बिंद, प्यारे लाल यादव, बबलू यादव आदि साथ रहे।