चंदौली अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध और आपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के लिए जिले में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफतला हाथ लगी। जब चेकिंग के दौरान डांडी गांव के समीप मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक पिकअप को पकड़ा जिसमे अवैध मादक दवा कफ सिरप व अवैध शराब लेकर वाराणसी की ओर से मुगलसराय होते हुए बिहार बेचने के लिए ले जा रहा था । जिसमे 3 लाख कि अवैध शराब व 8 लाख की फेन्साड्रील डापलेक्स व लेबोरेट कफ सीरप
बताया जा रहा है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि हमलोग अवैध रूप से शराब का व्यवसाय करते हैं हम लोग बाहर प्रदेश से शराब मंगाकर बिहार में सप्लाई कराते है। आज हम लोग यह शराब बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते हैं तथा मादक दवा कफ सिरप जिसको लोग शराब के स्थान पर प्रयोग करते है। पुलिस ने तस्कर को तस्कर को न्ययालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।