Young Writer, चंदौली। उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने गुरुवार को पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मियों सेवा नियमावली बनाने के साथ ही पदोन्नति जैसी महत्वपूर्ण मांगों को उठाया जाय। इसके साथ ही सफाई कर्मियों को प्रधानों से मुक्त करने व कैशलेश कार्ड बनाने के साथ ही पदनाम पंचायत सेवक किए जाने की मांग को भी उठाया।
इस दौरान नाराज सफाई कर्मियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को खून से खत लिखा। कहा कि सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बनाते हुए पुरानी पेंशन का लाभ देना सरकार सुनिश्चित करे। रामनगीना सिंह ने कहा कि प्रयागराज में सफाई कर्मियों के पैर धोने से परिवार का पेट नहीं भरेगा। सरकार ने सफाई कर्मियों से वादा करके पूरा नहीं किया। दिसंबर 2021 से पहले सरकार मांगें से संबंधित शासनादेश जारी नहीं किया तो 2022 में सत्ताधारी दल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मांगें पूरी नहीं होने पर सफाई कर्मी द्वारा सत्ता पक्ष को करारा जवाब दिया जाएगा। इस अवसर पर संजय सिंह, योगेश, अभय सिंह, अमित कुमार राय, उमाशंकर, गुलाब राम, धनेश राम, संजय भास्कर, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।