लुधियाना की अदालत में बम विस्फोट की घटना के बाद किया प्रदर्शन
Young Writer, चंदौली। लुधियाना की अदालत में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर शुक्रवार को चंदौली कचहरी में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान चंदौली कचहरी के मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि वाराणसी, फैजाबाद, लखनऊ की कचहरियों में आतंकवादी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कई अधिवक्ताओ ने अपनी जान गवाई, लेकिन चंदौली प्रशासन ने उससे कोई सबक नहीं लिया। चंदौली कचहरी में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। चंदौली की कचहरी में आने जाने वालों से न तो कोई पूछताछ की जाती और न ही उनसे पहचान की तसदीक ही पुलिस व सुरक्षा कर्मी करते हैं। इससे जनपद चंदौली की कचहरी में विधिक कार्य करने वाले अधिवक्ताओं पर हमेशा खतरा बना रहता है। यह नक्सल प्रभावित इलाका है तथा यहां किसी अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है‚ परंतु चंदौली प्रशासन पता नहीं किस घड़ी का इंतजार कर रहा है। चेताया कि चंदौली कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए, कचहरी में जो भी आता है। उसकी गहन पूछताछ की जाए और अधिवक्ताओं के लिए अलग गेट हो, वादकारियों के लिए अलग गेट की व्यवस्था हो तथा जो भी कचहरी आए पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कचहरी परिसर में प्रवेश करें अन्यथा कोई बड़ी घटना हुई तो इसके लिए जिले का प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर विशाल तिवारी, मनीष तिवारी, दिलीप शर्मा, अनन्त सिन्हा, श्रीकांत गुप्ता, रमेश तिवारी, शरद यादव, ललित शर्मा, मनोज कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।