4.8 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

चंदौली कोट पहुंचकर पुलिस ने चस्पा की नोटिस

- Advertisement -

बोले, अभियुक्तों के हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की की कार्यवाही

चंदौली कोट पर नोटिस चस्पा करने के बाद मुनादी कराती सदर कोतवाली पुलिस।

Young Writer, चंदौली। चंदौली कोट पर हुए मारपीट व गोलीकांड के अभियुक्तों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सदर कोतवाली पुलिस शनिवार को चंदौली कोट पर पहुंची। पुलिस द्वारा फायरिंग प्रकरण में पंजीकृत मुकदमें में वांछितों के खिलाफ प्राप्त गैरजमानती वारंट के साथ पहुंची और मौके पर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी व मुनादी करायी। पुलिस ने बताया कि यदि वांरटी हाजिर नहीं हुए तो न्यायालय से कुर्की प्राप्त कर कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। वहीं सीओ सदर अनिल राय ने असलहों के निरस्तीकरण की कार्यवाही किए जाने की भी बात कही है।

विदित हो कि गत 17 दिसंबर को चंदौली कोट पर पुरानी जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई, जिसमें एक पक्ष द्वारा लाठी-डंडे के साथ ही टांगी का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त उक्त प्रकरण में दोनों पक्ष से जमकर फायरिंग की गयी, जिसमें चंदौली कोट सहित पूरे नगर में हदशत का माहौल कायम हो गया। घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे ने इसे गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर घायल एक पक्ष के लोगों को थाने लेकर पहुंची और उनकी तहरीर पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद दूसरे दिन घटना से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ। इसके साथ ही दूसरे पक्ष ने भी मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने दूसरी एफआईआर भी दर्ज की। पुलिस ने घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार भी किया, लेकिन दोनों पक्ष के अन्य लोग पुलिस गिरफ्त से अब तक दूर हैं। ऐसे में कोर्ट की ओर गैरजमानती वारंट जारी हुआ, जिसकी नोटिस सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चंदौली कोट पहुंचकर अभियुक्तगणों के मकानों पर चस्पा किया। साथ ही डुगडुगी कर मुनादी भी कराई। पुलिस की इस कार्यवाही से अभियुक्तों के हाजिर होने का दबाव बढ़ेगा। ऐसा नहीं होने की स्थिति में पुलिस ने न्यायालय से कुर्की प्राप्त कर कुर्की की कार्यवाही अमल में लाने की भी बात कही है। सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि अपराध व अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून को हाथ में लेकर शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि अभियुक्तों को जारी लाइसेंसी असलहों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संस्तुति की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights