एसएमसी अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान का एक दिवसीय कार्यशाला हुआ सम्पन्न
Young Writer, धानापुर। कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को ब्लाक स्तरीय शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विकासखंड के सभी विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव व ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय कुमार सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान विधायक सुशील सिंह(Sushil Singh) ने कहा कि शासन स्तर से प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन में कोई कमी नहीं दिया जा रही है आज हमारे परिषदीय विद्यालय लगभग सभी क्षेत्रों में कन्वेंट विद्यालयों को पीछे छोड़ रहै है।आज सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिससे अध्यापक के साथ प्रत्येक बच्चे के अधिगम स्तर का मूल्यांकन होता है। कहा कि सरकार अब अभिभावकों के खाते में बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा, बैग आदि के लिए पैसा दे दे रही है जिससे अभिभावक गुणवत्तापूर्ण ड्रेस बैग आदि खरीद सकें। कहा कि अध्यापकों के साथ-साथ ग्राम प्रधान व अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन इमानदारी से करें तो शिक्षा में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि प्रमुख अजय सिंह ने वहां पर उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों व अभिभावकों से अपील किया है कि आप सब के सामूहिक प्रयास से शिक्षा को बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन काल में शिक्षा का स्तर सुदृढ़ हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा की परिषदीय विद्यालयों में शासन स्तर से कायाकल्प के माध्यम से बेहतर कार्य हुए हैं जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचा उठा रहा है। एआरपी इरफान अली, संजय प्रजापति, अशोक पाल, अमित जायसवाल व संजय यादव ने डीबीटी, शारदा एवं समर्थ कार्यक्रम, आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, मिशन प्रेरणा, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही सुविधाएं आदि पर विशेष बल देकर विचार प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रधान अध्यक्ष राजेश सिंह, रामजी कुशवाहा, डा. जेपी गुप्ता, विरूमनी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान, विजय बहादुर सिंह, अवधेश सिंह बृजेश सिंह,निशांत सिंह ठाकुर, घनश्याम सिंह, शमशेर बहादुर, ज्ञानचंद कांत सविता सिंह गीता सिंह, सुमन कांत उपस्थित रहे। संचालन डा. ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी व विद्याधर मिश्रा ने किया।