Young Writer, शहाबगंज। कायाकल्प योजना के द्वारा प्रधानों के सहयोग से परिषदीय विद्यालयों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही पठन–पाठन में नवाचार को शामिल करके विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास हो रहा है‚ जिसे साकार करने में गुरूजनों के साथ ग्रामीणों को मिलकर सहयोग देना होगा। उक्त बातें पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने सोमवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र परिसर में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक व प्रधान के ब्लॉक स्तरीय आयोजित संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कायाकल्प योजना में बजट का आवंटन कर परिषदीय विद्यालय में बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण के साथ भवन मरम्मत का कार्य किया गया। वहीं परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ सुन्दरीकरण कार्य भी किया गया। जिससे नौनिहालों को स्वच्छ व सुन्दर वातावरण मिल सके। अब विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने का कार्य करें। खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में 85 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं। उन्होंने बताया की 23 दिसंबर 2021 के शासनादेश के क्रम में मिशन प्रेरणा फेस-2 की शुरुआत हो गई है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आजाद राम, सीडीपीओ आशीष वर्मा, ग्राम प्रधान रामजीत साहनी, सजाउद्दीन, मुर्तुजा, लक्ष्मी प्रसाद, आशुतोष पति त्रिपाठी, विभूति नारायण सिंह, अजय गौतम, अभिषेक, मनीष, अच्युतानंद त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, विमला कुमारी, उषा सिंह, केशरी नंदन जायसवाल, विनोद कुमार उपस्थित थे। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव वह संचालन अजय सिंह ने किया।