Young Writer, कमालपुर। क्षेत्र के कवई पहाड़पुर में सोमवार को स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान लखनऊ पार्टी कार्यालय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करके लौटे समाजवादी पार्टी के नए साथियों का पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू व पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र बिंद डाक्टर ने माल्यार्पण करने के साथ ही मिठाई खिलाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh W) ने कहा कि आज सबका साथ सपा के साथ है क्योंकि सर्वसमाज प्रदेश का विकास चाहता है। पिछले चुनाव में सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर जनता को छलने का काम हुआ। यही वजह है कि दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े आदि सर्वसमाज के लोगों का सरकार से मोह भंग हो चुका है। कहा कि जनता अब किसी तरह के छलावा व धोखे में नहीं आने वाली है। जनता ने पांच साल दुश्वारियों का दंश झेला है। अपना व अपनों का उत्पीड़न होते देखा है। शासन-प्रशासन में बैठे लोगों ने पांच साल तक जनता की आवाज को अनसुना किया गया। आज वही गांव-गांव, गली-गली घूमकर साथ होने की दुहाती देते नजर आ रहे है। आह्वान किया कि सभी लोग साथ आइए और सपा की सरकार बनाने में अपना योगदान दीजिए। पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र बिंद डाक्टर ने कहा कि समाजवादी पाटी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। यह चुनाव सत्ता परिवर्तन के साथ ही संविधान की रक्षा के लिए लड़ा जाएगा। क्योंकि इस सरकार में संविधान के नियमों को तोड़ने के साथ ही समाज में कायम आपसी सौहार्द को भी खंडित करने का प्रयास हुआ है। इस अवसर पर विमल कुमार बिन्द, नगीना बिन्द, सौदागर बिन्द, दिलीप कुमार बिन्द, नन्दलाल बिन्द, रामबली बिन्द, रामजनम यादव, गुरु प्रकाश यादव, दया यादव, मुलायम यादव, राजू यादव,गुड्डू सिंह, रामजी सिंह, महमूद अली, चिंटू सिंह, अभिनव भल्ला सिंह आदि उपस्थित रहे।