4.4 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को सरकार से मिला सम्मान

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सोमवार को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने हाईस्कूल और इंटर के 10-10 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। साथ ही 21-21 हजार रुपये का चेक भी दिया। इंटर में प्रदेश की रैंकिंग में नवें स्थान पर रहे सकलडीहा इंटर कालेज के छात्र भास्कर को एक लाख का चेक मिला। टैबलेट व चेक पाकर छात्र-छात्राएं गदगद दिखे।
सरकार के आदेश के अनुपालन की कड़ी में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें हाईस्कूल में 91 फीसद अंक हासिल करने वाले चकिया के चतुर्भुजपुर स्थित बाल विद्या निकेतन के छात्र अभय, 90 फीसद अंक वाले राधेकृष्ण मिश्रा उत्तर माध्यमिक स्कूल बभनियांव कमालपुर की छात्रा संध्या वर्मा, 89.67 प्रतिशत के साथ भटसा स्थित सम्राट उत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नेहा मौर्या, 89.17 प्रतिशत अंक पाने वाले नगर पालिका इंटर कालेज के छात्र प्रशांत यादव, 89.17 फीसद अंक वाले सम्राट इंटर कालेज के प्रियांशु मौर्या, 88.83 फीसद अंक वाले अमरवीर इंटर कालेज धानापुर के छात्र बालाजी, 88.67 फीसद अंक प्राप्त करने वाले अशोक इंटर कालेज बबुरी की छात्रा निकिता यादव, 88.67 फीसद अंक वाले आरएन इंटर कालेज बैरी के छात्र आकाश विश्वकर्मा, 88.50 प्रतिशत अंक वाली जय बजरंग इंटर कालेज तारापुर की छात्रा प्रीति पांडेय व 88.33 फीसद अंक वाले जनता जनार्दन इंटर कालेज डबरिया के छात्र सुधार पांडेय को टैबलेट व नकद इनाम मिला। इ

सी प्रकार 92.80 फीसद अंक वाले सकलडीहा इंटर कालेज के छात्र भास्कर, 84.80 फीसद अंक वाले खंडवारी देवी इंटर कालेज चहनियां के छात्र आकाश मौर्या, 84.20 फीसद अंक वाले हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर के पवन कुमार गुप्ता, 84 फीसद अंक वाले आरएन इंटर कालेज बैरी के छात्र शुभम केशरी, 83.80 फीसद अंक वाले नगर पालिका इंटर कालेज के छात्र हिमांशु वर्मा, 83.60 प्रतिशत अंक वाली लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज की छात्रा सलमा बानो, 82.80 फीसद अंक वाले वीरासराय की मां मीनाक्षी इंटर कालेज के छात्र अजीत कुमार आदि को टैबलेट देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीआइओएस डाक्टर वीपी सिंह, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे व अन्य रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights