Young Writer, चकिया। आईजी एसके भगत ने आगामी चुनाव को देखते हुए सोमवार को चकिया कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ 12 क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही नए महिला बैरक बनाने का भी बात कही। कोतवाल राजेश यादव ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी।
चकिया कोतवाली पहुंचे आईजी एसके भगत ने कार्यालय, कारागार, सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार, बैरक, मेस, मालखाना का निरीक्षण किया। इस दौरान शस्त्रागार में रखी गई मिर्ची बम को फोड़कर उसका डिमास्ट्रेशन कराया। इसके अलावा थाना परिसर में बेतरतीब ढंग से रखी गई गाड़ियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के लिए कहीं अन्यत्र जगह तलाशने के साथ-साथ उन्हें सूचीबद्ध करने और समय से उनकी नीलामी कराने के निर्देश दिए। कोतवाल राजेश यादव ने आईजी को चकिया पुलिस चौकी के अलावा सैदूपुर और सिकंदरपुर पुलिस चौकी का निर्माण जल्द कराने के लिए अवगत कराया। जिस पर आईजी एसके भगत ने कोतवाल को उपजिलाधिकारी से बात करके अधिक रकबे की जमीन को तलाश कराने की बात कही। आईजी एस के भगत ने कहा कि शिकार गंज चौकी का निर्माण साथ ही महिला बैरक का निर्माण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड के लिए फायर स्टेशन बनवाने की बात कही। इस दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी सुखराम भारती, सीओ नौगढ़ शेषमणि पाठक, राजकुमार शुक्ला, राजेश राय, शिकारगंज चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह, अशोक सिंह मौजूद रहे।