3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

चकिया संयुक्त जिला अस्पताल की सुविधाओं का होगा विस्तार

- Advertisement -

एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने कब्जे से मुक्त कराकर जमीन

Young Writer, चकिया। नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल के रकबे का अब विस्तार हो गया है। इसके साथ ही अस्पताल की सुविधाओं का विस्तार भी होने की प्रबल संभावनाएं है। एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा (Prem Prakash Meena, IAS) ने घटमापुर मौजा स्थित आराजी से खतौनी में राजकीय अस्पताल के नाम अंकित थी, उसे संयुक्त जिला अस्पताल के सुपुर्द कर दिया। इसे लेकर एसडीएम ने सोमवार को स्थलीय मुआयना किया और जमीन के सुपुदर्गी की कार्यवाही मुकम्मल करने निर्देश राजस्व विभाग के कर्मियों को दिया।
उन्होंने बताया कि घटमापुर स्थित उक्त आराजी कई दशकों से निष्प्रयोज्य रूप में पड़ी हुई थी। उक्त कीमती जमीन पर कई बार कतिपय लोगों द्वारा अवैध कब्जा व स्वामित्व का प्रयास किया गया। उक्त आराजी की जानकारी होने के बाद एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने आराजी से जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन किया और टीम के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने जांच के बाद अवैध दावा व कब्जा को हटवाते हुए भूमि की सीमांकन करवाया। साथ ही उसे एक बार फिर संयुक्त जिला अस्पताल के सुपुर्द किया। कहा कि सार्वजनिक हित में उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उसे जिला अस्पताल के हवाले करने की कार्यवाही की गयी है। बताया कि जल्द विस्तृत प्रस्ताव बनाकर उक्त जमीन पर जिला संयुक्त अस्पताल का विस्तारीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। जहां नई लैब्स, फैसिलिटी, सुवाधियों को यहां स्थापित किया जाएगा, ताकि सिर्फ चकिया के साथ पूरे जनपद को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights