Young Writer, सकलडीहा। आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगह छोपमारी अभियान चलाया। इस दौरान महसुआ में बंद पड़ी फैक्टरी सहित शराब दुकानों की गहन जांच पड़ताल किया। विभागीय छोपमारी से खलबली मचा हुआ है। नववर्ष को देखते हुए शराब की तस्करी सहित अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम के लिये शासन के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है। जिसे लेकर आबकारी आयुक्त और जिला प्रशासन ने सधन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
इस क्रम में आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह के नेतृत्व में सुबह महसुआ गांव के लम्बे समय से बंद एक फैक्टरी पर छापेमारी किया‚ जहां किसी प्रकार की भंडारण या साक्ष्य नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गयी। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम सकलडीहा, कमालपुर, धीना, डेढ़ावल, नईबाजार, चतुर्भुजपुर और तुलसी आश्रम स्थित अंग्रेजी देशी और बीयर दुकानों की जांच पड़ताल किया‚ जहां स्टॉक सहित बार कोड का मिलान किया गया। चेताया कि किसी प्रकार की बाहर शराब दुकान में पाये जाने या किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अनुज्ञापी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान आबकारी विभाग की टोल फ्री नम्बर सहित अन्य नम्बर भी ग्रामीणों को पूछताछ के दौरान दिया गया। कहा कि किसी प्रकार की अवैध् शराब बनाने की सूचना देने वाले का नाम व नम्बर गोपनीय रखते हुए तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह, प्रदीप शुक्ला, श्यामनारायण गिरी, अजय कुमार, उमाशंकर यादव, विरेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।