17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

फर्जी खबरें समाज के लिए बड़ा खतराः डा. बाला

- Advertisement -

अमृत महोत्सव के तहत महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित

Young Writer, चंदौली। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें चंदौली जिले के विभिन्न कस्बों से 40 से ज्यादा पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
इसका प्रारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र गौड़, प्राचार्य डा.रामचन्द्र शुक्ल, बाल विकास की जिला समन्वयक रंजन श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीएचयू के डा. बाला लखेन्द्र ने फर्जी खबर को समाज के लिये बहुत बड़ा खतरा बताया। कहा कि सोशल मीडिया पर जितना समय किसी खबर को फारवर्ड करने में लगता उससे कम समय उसकी सत्यता जांचने में लगता है। इसलिए सही और अच्छी खबरें भेज समाज और देश के कल्याण में सहायक बनें। डा. लखेन्द्र ने कहा कि पत्रकार जागरूक और जागृत होगा तो राष्ट्र उतनी ही गति से प्रगति की ओर अग्रसर होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र गौड़ ने कहा कि मीडिया राजनीतिज्ञों की प्राण है। ईश्वर उसे इतना बल प्रदान करे कि वह निर्भयता पूर्वक सच्ची वह अच्छी पत्रकारिता कर सकें। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण बताया। शिक्षिका व स्काउट व गाइड की समान्यक अंजू सिंह ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उसकी स्थितियों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह ने विकास एवं ग्रामीण पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जनपद की समस्याओं से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया। कहा कि संस्थाएं पत्रकारों का शोषण बंद कर दे तो सच्ची और अच्छी पत्रकारिता का संप्रेषण ठीक प्रकार से हो सकेगा। इस मौके पर एलडीएम शंकर सावंत डीडी न्यूज चंदौली के संवाददाता मनोज त्रिपाठी, प्रशांत कक्कड़, सत्येंद्र कुमार, शिव कुमार झा, रजत कुमार और बीरबल पाल उपस्थित रहे। संचालन डा. लालजी ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights