Young Writer, चंदौली। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निष्कासित तथा पदावनत शिक्षक व शिक्षिकाओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह से मुलाकात कर ज्ञान सौंपा।
गत दिनों राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा 14 जुलाई 2020 को शासनादेश जारी कर जिले के दर्जनों शिक्षिकाओं का डिमोशन तथा पुरुष शिक्षकों को विषय विभेद तथा लिंग भेद के आधार पर बाहर कर दिया गया। पीड़ित शिक्षक उच्च न्यायालय की शरण में न्याय पाने के लिए चले गए। इस मामले में हाईकोर्ट ने बीते 21 दिसंबर को आदेश पारित किया है जिसमें 14 जुलाई 2020 के शासनादेश को रद्द करते हुए सभी पीड़ित शिक्षक-शिक्षिकाओं का निरंतर मानदेय भुगतान करने तथा संविदा समाप्त किए गए शिक्षक शिक्षिकाओं को बहाल करने का आदेश शासन-प्रशासन को दिया है। ज्ञापन देने के लिए विष्णु कुमार, जयप्रकाश तिवारी, उर्मिला सिंह, सीमा प्रजापति, रीना देवी, अशोक कुमार मौर्य, साधना देवी, जियालाल, नंदलाल, कुंवर उपस्थित थी।