सांसद ने वर्चुअन माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी सेतू का किया उद्घाटन
Young Writer, चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार को चंदौली स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सेतू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान पुल निर्माण में सहयोगी की भूमिका में रहे यूपी सरकार के साथ अफसरों व स्थानीय कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही उन्होंने चंदौली को देश को सबसे विकसित संसदीय क्षेत्र बनाए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सेतू का निर्माण इस कड़ी का छोटा प्रयास है। उन्होंने हाल ही में जनपद को इंडो-इजराइज उत्कृष्टता केंद्र का भी जिक्र किया। पुल का उद्घाटन होते ही स्थानीय जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से चंदौली सांसद का आभार जताया, जिसे देख कार्यक्रम उपस्थित भाजपाई गदगद हो उठे।
दरअसल सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय तीन जनवरी को चंदौली में बनकर तैयार बहुप्रतिष्ठित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सेतू का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी, जिस कारण वे निर्धारित तिथि को चंदौली कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में भाजपाइयों से सजे मंच पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम व जनता से जुड़े। उन्होंने कार्यक्रम में जमा अपार जनसमूह का अभिनंदन किया और विकास की गति को ऐसे ही आगे बढ़ाने के संकल्प को मजबूती के साथ लोगों के बीच रहा। कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आपस में समन्वय स्थापित करके योजनाओं-परियोजनाओं को तय समय से कम समय में पूरा करने का काम कर रही है। सरकारों के बीच समन्वय होता तो चंदौली आज विकासशील की बजाय विकसित जनपदों में शुमार होता। इस दुर्भाग्य को भाजपा जनसमर्थन से सौभाग्य में बदलने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस काम में चंदौली के विधायकगणों का सहयोग भी निरंतर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने भाजपा के बूथ व मंडल स्तर से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों का आभार जताया और जनता से जुड़े रहने की प्रेरणा अपने संक्षिप्त अभिभाषण में दे गए।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि पूर्व कई लोगों ने पुल निर्माण के वादे किए, लेकिन भाजपा ने इस वादे को पूरा करने का काम किया है। मेडिकल कालेज निर्माण को जमीनी रूप देना के साथ ही गंगा कटान के समाधान की पहल भाजपा सरकार द्वारा की जा रही है। शारदा प्रसाद ने कहा कि लम्बे इंतजार के बाद चंदौली के लोग पुल समर्पित हो रहा है। इससे चंदौली के लोगों की बड़ी समस्या दूर हुई है। दो भागों में विभक्त चंदौली को जुड़ने का अवसर भाजपा ने दिया है। इस अवसर पर विधायक साधना सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, केएन पांडेय, शमशेर सिंह, हरिवंश उपाध्याय, शिवराज सिंह, शशिशंकर सिंह, सूर्यमुनि तिवारी, सुषमा गिरी, रवींद्रनाथ‚ संतोष गुप्ता‚ संजय सिंह बबलू‚ उमाशंकर सिंह के अलावा सेतू निगम के अफसर सुनील कुमार, एके आर्या, अनिरूद्ध कुमार, अभय शुक्ला, रामेश्वर सिंह, अजीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन जिलाधिकारी संजीव सिंह व विनीता जौहरी ने किया।