Young Writer, कंदवा। सपा नेता मनोज सिंह डब्लू की चेतावनी को जिला प्रशासन व जिले के स्वास्थ्य महकमे ने संज्ञान में लेते हुए नवउद्घाटित चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय सेवाओं को बहाल कर दिया। शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बरहनी डा. शैलेन्द्र कुमार अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिए मौजूदगी मे 15-18 वर्ष के युवाओं समेत कुल 100 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। इसके साथ ही दवा-ईलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे लोगों को चिकित्सकीय परामर्श संग दवाएं भी वितरित की गई।
विदित हो कि उद्घाटन के बाद चिरईगांव अस्पताल पर गुरुवार को ताला जड़ दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू जब नवनिर्मित अस्पताल पर पहुंचे तो ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट से ही जिले के आला अफसरों को टेलीफोन कर चेतावनी दी कि यदि शुक्रवार से अस्पताल का संचालन नहीं हुआ तो वह ग्रामीणों संग बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान चंदौली जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य महकमा व सैयदराजा विधायक पर उन्होंने जमकर निशाना भी साधा था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अस्पताल है कोई गेस्ट हाउस नहीं। सपा नेता के चेतावनी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को चिकित्सकीय सेवाएं बहाल कर दी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा-ईलाज के साथ आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श मिलना शुरू हो गया है। अस्पताल में बरहनी के प्रगतिशील इंटर कालेज अमडा समेत दर्जन भर विद्यालयों के बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगा। टीकाकरण में प्रियतमा तिवारी, मुन्नी देवी, सुनीता, रिंकी, शकुंतला, सरोज, मीरा, साधना वर्मा, रीना सहित अन्य मौजूद रही।