16.8 C
New York
Wednesday, May 15, 2024

Buy now

नेत्र परीक्षणः नर सेवा ही नारायण सेवा

- Advertisement -

Young Writer, धानापुर। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में महेशी गाँव में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया अंजनी सिंह का मानना है कि नर सेवा नारायण सेवा के समान होता है कैंप में रमरेपुर, महेशी, छित्तनपुर, आवाजापुर, मिर्जापुर, जीयनपुर, श्रीकांतपुर, कादिराबाद, टेढ़ीया सहित कई अन्य गांवों के मरीजों ने अपना जांच कराया। कैंप के माध्यम से लोगों को नेत्र समस्याओं हेतु निदान को लेकर परामर्श भी दिया गया। साथ ही रक्त शर्करा शुगर का भी जांच किया गया। सैकड़ों मरीजों ने कैंप का लाभ उठाया जिसमें से मोहन राम, चनरा देवी भगवानी देवी मनजीरा देवी बरसाती देवी तिलकधारी, उदयनारायण सिंह, मालती, मातादीन, भागवंती देवी सहित दो दर्जन मरीजों को ऑपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय भेजा गया। साथ ही बीते कैंप के माध्यम से ऑपरेशन कराए हुण् कुल सत्तर लोगों के आंख की जांच भी की गई, जिसमें सभी मरीजों की आंख सही पाई गई और सभी ने पुनः रोशनी लौटने पर अंजनी सिंह को खूब आशीर्वाद दिया। साथ ही हॉस्पिटल एवं चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, पूर्व प्रधान रबी सिंह, काजू मिश्रा, बबलू यादव, जयप्रकाश सिंह, सुंदर बिंद, पटवारी बिंद आदि साथ रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights