Young Writer, चंदौली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर 30 जनवरी यानी रविवार को जनपद के सपाइयों ने हाथरस की बेटी की स्मृति में दीप व मोमबत्ती जलाए। स्मृति दिवस पर हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत बेटी को सपाइयों ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही भाजपा सरकार को महिला व दलित विरोधी करार दिया। इस दरम्यान जनपद के तमाम दिग्गज नेताओं ने अपने आवास, प्रतिष्ठान व कार्यालयों पर दीप जलाया।
इसी कड़ी में समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव दिलीप पासवान ने अपने आवास पर दलित समुदाय के युवाओं के साथ दीप जलाया और हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी। कहा कि भाजपा सरकार में दलितोें व महिलाओं के खिलाफ अपराध व अत्याचार बढ़ा है। हाथरस की घटना इतिहास के पन्नों में काली स्मृतियों के रूप में दर्ज हो गयी है, जो इस सरकार के जुल्म, जोर व ज्यादती की याद दिलाती रहेगी। हाथरस में दुराचार के बाद बेटी की हत्या कर दी गयी, लेकिन इसके बाद पुलिस-प्रशासनिक बर्बरता ने परिवार पर उत्पीड़न व अत्याचार किया। परिवार वालों को अपनी बेटी के अंतिम संस्कार से वंचित रखा गया है, जिसकी पीड़ा आज भी परिवार के अंदर कायम है। कहा कि ऐसी जुल्म व ज्यादती करने वाली सरकार को यूपी जनता करारा जवाब देने का काम करेगी। सपा के सरकार में आने के बाद पीड़ित परिवारों सम्मान व गौरव लौटाने का काम समाजवादी सरकार करेगी। इस अवसर पर सुमित कुमार, शिवा पासवान, अन्नू पासवान, अरविंद पासवान, रूप्पू, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।