निर्वाचन आयोग ने मतदाता की सहूलियत के लिए जारी किया ऐप
Young Writer, चंदौली। यदि आज राजनीति में रूचि रखते हुए और चुनाव के दिनों में अपने इलाके से दूर हैं तो आप मोबाइल में एक क्लिक से यह जान पाएंगे कि आपके लिए में कौन किस पार्टी से उम्मीदवार है। इसके निर्वाचन आयोग की ओर से ‘नो योर कैंडीडेट’ नामक एक ऐपलीकेशन जारी किया गया है, जिसके उपयोग से मतदाता अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों की हरएक जानकारी प्राप्त कर सकेगे। नामांकन प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का पूरा का पूरा विवरण उक्त ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा।
अभी तक नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों का सारा रिकार्ड जिला निर्वाचन कार्यालय के पास मौजूद रहता था। इसकी जानकारी आम मतदाताओं को नहीं हो पाती थी। इसकी वजह से मतदाता आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को समझ नहीं पाते थे। नामांकन भरने के बाद से सभी उम्मीदवारों का ब्यौरा देख सकते हैं, जैसे उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि व उसके द्वारा दिये गये शपथ पत्र को भी देख सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार और अधिक जागरूकता प्रदान करने के लिए ‘नो योर कैन्डीडेट’ (केवाईसी-ईसीआई) नामक एप्लीकेशन डेवलेप करने के साथ ही उसे जारी किया गया है। उक्त ऐप पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस एप्लीकेशन का लिंक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।