Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 में प्रत्याशियों को 40 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति है। इसके साथ ही आयोग ने यह भी निर्धारित किया है कि प्रत्याशी के चुनाव प्रचार‚ नामांकन व अन्य गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाली मोटरगाड़ी से लगायत पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के नाश्ते की प्लेट पर होने वाले खर्च की दर भी निर्वाचन आयोग ने निर्धारित की है। यानी आयोग वस्तुओं के प्रकार व उनकी संख्या की रिकार्ड रखेगा और उसके मुताबिक ही उक्त प्रत्याशी के चुनाव खर्च का आगणन किया जाएगा। इसके लिए बकायदा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सहमति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्धारित दर पर मुहर लगा दी है। इसके तहत भोजन की थाली के साथ लंच पैकेट व चाय, पानी, दूध का रेट तय किया गया है। इसके अलावा वाहनों का किराया, गेस्ट हाउस व होटल का किराया, माला-फूल, टेंट, फर्नीचर, कुर्सी आदि का भी दर निर्धारित किया गया है।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जनपद में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होना है। चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदिर्शता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही आचार संहिता का पालन कराने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च आदि पर नजर रखने को पूरी रूपरेखा बनायी गई है। इसके लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की ओर से व्यय किए जाने वाले विभिन्न मदों व सामाग्रियों की दर भी निर्धारित की गई है। इसमें वाहनों का किराया, गेस्ट हाउस व होटल का किराया, माला-फूल, टेंट, फर्नीचर, कुर्सी आदि का भी दर निर्धारित किया गया है। वहीं चाय, समोसा, पकौड़ी, जेलेबी, रसगुल्ला, गुलाबजामुन, जनरेटर, माइक, एलईडी टीवी के साथ ही कोविड प्रोटोकाल के सामाग्री में फेस माक्स, सेनेटाइजर, दास्ताना, थर्मल स्कैनर, पीपीई किट आदि का दर तय किया गया है। इसके अनुसार प्रत्याशी व्यय कर सकते हैं। निर्धारित रेट से कम व्यय प्रत्याशी नहीं दिखा सकते हैं। यदि ऐसा किया गया तो दिए गए व्यय रजिस्टर में दिये गए लेखा जोखा की जांच पर्यवेक्षक की ओर से की जाएगी। साथ ही निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई के जद में आ सकते हैं।
चुनाव में नाश्ता व भोजन की निर्धारित दर–––––
साधारण चाय-6 रुपया प्रति कप
स्पेशल चाय-10 रुपया
काफी छोटी-12 रुपया
काफी बड़ी-20 रुपया
समोसा-7 रुपया प्रति पीस
सोहाल-5 रुपया
बे्रड पकौड़ा-10 रुपया
छोला समोसा-20 रुपया प्रति प्लेट
टिक्की व चाट-25 रुपया
जलेबी 100 ग्राम-16 रुपया
पकौड़ी 100 ग्राम-18 रुपया
लंच पैकेट-50 रुपया प्रति पैकेट
लंच पैकेट स्पेशल-170 रुपया
साधारण भोजन थाली-100 रुपया
कटलेट-15 रुपया प्रति पीस
नमकीन प्रति प्लेट-10 रुपया
लौंगलता-15 रुपया
गुलाबजामुन व रसगुल्ला-15 रुपया प्रति पीस
बर्फी-10 रुपया
राजभोग, रसमलाई-24 रुपया प्रति पीस
पानी 20 लीटर-30 रुपया प्रति केन
पानी बोतल एक लीटर-20 रुपया
दूध 500 मि.ली. 29 रुपया प्रति पैकेट
वाहनों से संबंधित निर्धारित दर…
आल्टो वैगनआर-10 रुपया प्रति किमी
इंडिगो, डिजायर-12 रुपया प्रति किमी
होंडा सिटी,आक्टेविया-16 रुपया प्रति किमी
बोलेरो, जिप्सी, मैजिक-10 रुपया प्रति किमी
टाटा सफारी, स्कार्पियो-16 रुपया प्रति किमी,
इनोवा किस्टा-18 रुपया प्रति किमी
पेजेरो, फार्चुनर-20 रुपया प्रति किमी
बस 15 से 24 सीटर-1200 रुपया प्रतिदिन ईंधन
ट्रक भार 7500 किग्रा तक-1200 रुपया प्रतिदिन
ट्रैक्टर-800 रुपया प्रतिदिन
कोविड-19 प्रोटोकाल सामाग्री…
फेस मास्क-2 रुपया प्रति नग
सेनेटाइजर 100 एमएल-18 रुपया
साबुन लिक्विड 250 एमएल-55 रुपया
दास्ताना रबर-6 रुपया प्रति जोड़ा
थर्मल स्कैनर-973 रुपया प्रति नग
पीपीई किट-800 रुपया