मुस्लिम समुदाय ने मदरसा में ली निष्पक्ष भयमुक्त मतदान करने की शपथ
Young Writer, चंदौली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को धानापुर के मदरसा मिस्बाहुल उलूम के मुस्लिम छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने मतदान तिथि सात मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राकेश रौशन ने कहा कि लोकतांत्रिक को मजबूत करने के लिए हमें धर्म जाति से ऊपर उठकर मतदान करने की जरूरत हैं। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद से देश कमजोर है, जिससे अंततः हमारा लोकतंत्र कमजोर होता है। कहा कि लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में एक बार आता है, जो अपने जिले में आगामी 07 मार्च को है। कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन रहित होकर अधिक से अधिक मतदान करें। इसके लिए पूरे जनपद में जगह-जगह स्वीप के कार्यक्रम करके हर वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने और अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। कहा कि समाज के दिव्यांग, बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने की जरूरत है। बताया कि जिलाधिकारी संजीव सिंह की देख-रेख में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए हर स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर सक्रिय कर दी गई हैं।