कवई पहाड़पुर के डा. विनोद कुमार बिन्द को ज्ञानपुर से मिला टिकट
Young Writer, इलिया। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार की शाम होते होते चंदौली के दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। हालांकि मुगलसराय विधानसभा को लेकर अभी सस्पेंश बना हुआ है। समाजवादी ने जनपद के अनुसूचित चकिया विधानसभा से पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनकी उम्मीदवारी से जितेंद्र समर्थकों में खुशी रही। इसके साथ ही सपा ने जनपद के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के कवई पहाड़पुर निवासी डा. विनोद कुमार बिन्द को ज्ञानपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। इन दोनों प्रत्याशियों के चयन से उनके समर्थक गदगद नजर आए।
विदित हो कि जितेंद्र कुमार बसपा से लम्बे समय तक जुड़े रहे और बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने। इसके बाद मतभेद के कारण उन्होंने बसपा से किनारा कर लिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सपा में उनकी ज्वाइनिंग शानदार रही वह अपने समर्थकों के लम्बी चौड़ी फेहरिस्त के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूद में दल शामिल हुए और सपा की प्राथमिकता सदस्यता ली। इसके बाद लखनऊ से लौटे जितेंद्र कुमार चकिया विधानसभा क्षेत्र में पूरी शिद्दत से जुटे रहे। उनके बारे में यह कहा जाता है कि उनका दलितों के साथ ही अल्पसंख्यक समाज में अच्छी पकड़ है। साथ ही अन्य अतिपिछड़ी जातियों को लोग जितेंद्र कुमार को व्यक्तिगत पसंद करते है। उनके टिकट मिलने से देर शाम चकिया क्षेत्र खुशियों से गुल्जार रहा। जगह-जगह सपाइयों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के संकल्प को दोहराया। उधर, दूसरी ओर धानापुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर में डा. विनोद कुमार बिन्द के पैतृक आवास पर समर्थकों का तांता लगा रहा। सपा ने उन्हें ज्ञानपुर विधानसभा से पार्टी का चेहरा बनाया।