3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

नई बस्ती में विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर

- Advertisement -

फोटो-07
विवाद के बाद हुई पत्थरबाजी के बाद मौके पर जुटी पुलिस।


Young Writer, मुगलसराय। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी भी हुई जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत करा लिया है और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब पीने को लेकर के दो पक्षों में विवाद हो गया। उसी मामले से एक पक्ष के नाराज लोगों ने मंगलवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों में से किसी एक युवक को घेरकर पिटाई कर दी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों से सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और जीटी रोड पर आमने सामने सर एक दूसरे पर पथराव किया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया। इतना ही नहीं मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई। बताते हैं कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर विवाद करने का यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व अक्सर इस तरह के विवाद हुए हैं। वहीं मामले में मुग़लसराय कोतवाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह हुई घटना में सुसंगत धाराओं में सात लोगों के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज किया गया है। नामजद में एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से तीन लोग शामिल हैं। दोनों पक्ष से तीन-तीन नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ़ोर्स तैनात किया गया है। साथ ही आगे की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights