Young Writer, चंदौली। विधानसभा सामान्य-2022 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाले नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जिम्मेदार अफसरों व कर्मचारियों से तैयारियों की प्रगति जानी। साथ ही निर्देश दिया कि नामांकन तिथि 10 फरवरी से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें, ताकि नामांकन की प्रक्रिया मुकम्मल करने में किसी तरह की बाधा व दिक्कतें न आए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल परिसर में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल, वाशरूम, टायलेट, पर्याप्त बिजली सहित अन्य जरूरी कार्यों को तत्काल दुरुस्त कराते हुए पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।। जिलाधिकारी ने पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया। नामांकन के लिए परिसर में बैरिकेडिंग कराने के लिए निर्देशित किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्वाइंटवार पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, स्थल की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। कलेक्ट्रेट के नामांकन स्थलों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग कराई जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरना होगा। चेकिग के लिए दो प्वाइंट बनाए जाएंगे। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, तहसीलदार सकलडीहा उपस्थित थे।