3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

UP Election 2022: यूपी में पहले चरण में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान

- Advertisement -

58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक

Young Writer, चुनाव डेस्क। पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी लड़ रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. यानी कि इन 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गई।

58 फीसदी वोटिंग

शाम 6 बजे तक 58 विधानसभा सीटों पर 58.25 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना में हुआ. यहां 65.3% मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में हुई. यहां 38% मतदान हुआ।

किस जिले में कितनी वोटिंग हुई

आगरा- 58.02 फीसदी
अलीगढ़-57.25 फीसदी
बागपत-61.25 फीसदी
बुलंदशहर-60.57 फीसदी
गौतमबुद्धनगर-53.48 फीसदी
गाजियाबाद-52.43 फीसदी
हापुड़-60.53 फीसदी
मथुरा-59.34 फीसदी
मेरठ-58.97 फीसदी
मुजफ्फरनगर-62.09 फीसदी
शामली-66.14 फीसदी

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights