जनपद के दो दिशाओं से चंदौली आ रहा समाजवादियों का जत्था
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के दो धुरंधर शुक्रवार को सिंकदर बनने के लिए निकल चुके हैं। दोनों नेता दो दिशाओं से और दो अलग-अलग फिजाओं से आ रहे हैं, जिनका संगम व समागत स्थल चंदौली समाजवादी पार्टी कार्यालय होगा। उत्तर और दक्षिण दिशा से रहे समाजवादियों के समागम का साक्षी शुक्रवार को सपा कार्यालय पर पूरा समाजवादी संगठन और ऊर्जा से लबरेज सपा कार्यकर्ता होंगे। संक्षिप्त पड़ाव व ठहराव के बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार पूरे सादगी, सद्भाव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने उम्मीदवारी व दावेदारी का आधिकारिक उद्घोष को अमलीजामा पहनाएंगे। इसके बाद इनकी जीत ही इनका एकमात्र लक्ष्य होगा, जिसे जितने के दावे, वादे व इरादे होते आ रहे हैं।
दरअसल समाजवादी पार्टी के सकलडीहा प्रत्याशी प्रभुनारायण सिंह यादव व चकिया से उम्मीदवार जितेंद्र कुमार अपने तय कार्यक्रम के तहत नामांकन करने के लिए अपने-अपने गांव-इलाके से निकल चुके हैं। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव की बात करें तो वह अपने पैतृक गांव कैलावर से अपने समर्थकों के साथ सादगीपूर्वक चंदौली की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान मथेला पुल पर समर्थकों व आम लोगों ने माल्यार्पण कर सपा प्रत्याशी का स्वागत एवं अभिनंदन किया, वहीं जैसे-जैसे उनका काफिला बढ़ता गया। समाजवादी पार्टी के समर्थन में उद्घोष व नारों की आवाज और अधिक बुलंद होती गयी। इस बीच सकलडीहा, भोजापुर, बर्थरा चौमुहानी आदि स्थानों पर प्रभुनारायण सिंह यादव को अपने समाजवादी सार्थियों को स्नेह व आशीर्वाद स्वीकारने का मौका मिला। काफिला फिलहाल नरसिंहपुर खुर्द स्थित समाजवादी कार्यालय की ओर गतिमान है।
दूसरी ओर चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार अपने गढ़ नौगढ़ से अपने साथियों व समर्थकों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नौगढ़ की खूबसूरत वादियों से निकलकर वे चकिया पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान समाजवादी लोगों में जीत की ललक और ललकार दोनों का अद्भुत संगम देखने को मिला, जो कहीं न कहीं सत्ता परिवर्तन के प्रति उनके दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित कर रहा था। हाल फिलहाल सपा के चकिया उम्मीदवार जितेंद्र कुमार का भी काफिला धीरे-धीरे आमजन का अभिवादन, प्रेम व उनके लगाव को स्वीकारते हुए आगे बढ़ रहा है। दोनों सपा नेताओं के नामांकन में सद्भाव व सादगी के साथ ही एक अजीब तरह का कोलाहल दिख रहा था, लेकिन भीड़ के बावजूद लोग अनुशासित व संयमित नजर आ रहे थे जो इन नेताओं के नामांकन की भव्यता को चार-चांद लगा रहा था। चकिया विधायक के नामांकन रैली में प्रभु नारायण यादव,अजय गुप्ता, मुकेश, अफरोज,रतीश कुमार, सुबेदार कुशवाहा, गुरुदेव चौहान, बबलू खान, अजय जायसवाल, यदुनाथ चौहान, कमलेश यादव, अशोक यादव, रामकृत एडवोकेट शामिल रहे।