Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 लड़ने की लालसा पाले दो उम्मीदवार नामांकन कक्ष तक पहुंचते-पहुंचते लेट हो गए। अब उन्हें चुनाव लड़ने का अगला अवसर 2027 में प्राप्त होगा। जी हां! दोनों उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए दौड़ तो जोरदार लगाई, लेकिन तब तक वह नामांकन कक्ष तक पहुंचने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि बीत चुकी थी और नामांकन कक्ष में तैनात कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया। हालांकि प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए और निराश होकर वापस लौट गए। दरअसल प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के सैयदराजा प्रत्याशी सीताराम बिंद व मुगलसराय से प्रत्याशी सेचू केशरी को चुनाव लड़ना था, लेकिन नामांकन संबंधित कागजात पूर्ण करने में समय इतना विलंब हो गया कि वे कलेक्ट्रेट पर विलंब से पहुंचे। इसके बाद किसी तरह उन्हें कलेक्ट्रेट में एंट्री की और दौड़ लगाते हुए नामांकन कक्ष पहुंचे, लेकिन तब तक विलंब हो चुका था।
जनपद में विधायिकी लड़ेंगे 59 उम्मीदवार
चंदौली। चंदौली कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर गुरुवार को तीन बजे पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया मुकम्मल हो गयी। इसके बाद नामांकन के अंतिम दिन प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कुल 59 उम्मीदवारों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है। विधानसभा मुगलसराय से सर्वाधिक 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वहीं सकलडीहा से 12, सैयदराजा में 11 तथा विधानसभा चकिया से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को स्थिति पूर्णतः स्पष्ट हो पाएगी।