Young Writer, चहनियां। राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत जटाधारी महाविद्यालय मारूफपुर में गुरूवार को तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर सहित आसपास के मलिन बस्तियों में साफ-सफाई करके लोगों को स्वच्छता अभियान व आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
जटाधारी महाविद्यालय मारूफपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन करके प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर सहित मारूफपुर व मझिलेपुर की मलिन बस्तियों में साफ सफाई करके लोगों को अपने घर व पास पड़ोस को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन में बगैर किसी लालच में आये या बगैर किसी दबाव में आये शत प्रतिशत मतदान करके स्वच्छ सरकार और ईमानदार जन प्रतिनिधि चुनने की अपील किया गया। शिविर की शुरुआत लक्ष्य गीत और प्रेरक उद्घोष से आरम्भ हुई। शिविर में दोनों इकाईयों के 200 छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी सेवाओं से ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के डायरेक्टर डाक्टर शिवप्रकाश सिंह, प्राचार्य डाक्टर अनिल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर राजेश शर्मा, दिव्येन्दु यादव, सन्तोष सिंह, रामकरन, रविन्द्र कुमार, लालब्रत, सद्दाम, बिन्दु श्रीवास्तव, महेश, अरूण, रविकान्त, दिव्या मिश्रा, रामदेव, महेन्द्र सहित सभी शिविरार्थी मौजूद रहे।