Young Writer, धानापुर। कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर सचिव क्रीडा परिषद बीएचयू वाराणसी ने प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि खेल शपथ दिलवा कर एवं मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल उद्घाटन की घोषणा किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षा एवं खेल में और ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे खेल के प्रति छात्रों, किशोरों व युवाओं का रुझान बढ़े और वे खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित हों। साथ ही छात्र-छात्राएं उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा में बढ़-चढ़कर भाग ले सकें।
विशिष्ट अतिथि डा. मनोज कुमार पांडेय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कहा कि पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियां विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा है। खेलों से मन-मस्तिष्क स्वस्थ व ऊर्जा से परिपूर्ण रहना है। इसलिए विद्यार्थी अपनी नियमित दिनचर्या में खेलों को अवश्य शामिल करें। इससे पढ़ाई के प्रति उनका लगाव और प्रगाढ़ होगा। अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा. रामनरेश शर्मा ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में सहभागिता की सराहना किया। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर नौशाद अहमद के नेतृत्व में सराहनीय रहा। उन्होंने कार्यक्रम संचालन करते हुए मुख्य अतिथि, प्राचार्य समेत समस्त अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं कर्मचारियों, मीडिया के सम्मानित अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डा. ध्रूव भूषण सिंह, डा.सुभाष राम, डा.प्रवेश कुमार, डा.पूनम निर्मल, डा.किरण यादव, डा.रीना सिंह, डा.नेहा, डा.संदीप यादव, डा.प्रवेश कुमार सिंह, डा. प्रदीप यादव, डा.प्रशांत मिश्र, डा.भानू मिश्रा, डा.सत्य प्रकाश, डा.अंकित पटेल के अलावा नंदलाल, राम आश्रय, अमित, मंजरी, दिनेश आदि उपस्थित थे।