4.4 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

आप प्रत्याशी रविशंकर समेत 14 का पर्चा खारिज

- Advertisement -

नामांकन स्थल पर शुक्रवार को मुकम्मल हुई नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया

Young Writer, चंदौली। कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दल उम्मीदवारों द्वारा किए गए नामांकन-पत्रों की जांच की प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गयी। इस दौरान नामांकन कक्ष में निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में पूरे दिन स्क्रूटनी की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इस दौरान नामांकन पत्रों में खामियां मिलने पर कुल 14 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया। इससे अब 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हालांकि अभी 21 फरवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। इसके बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।
विदित हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होना प्रस्तावित है। इसके लिए 10 से 17 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान चारों विधानसभा सीट पर कुल 59 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था। मुगलसराय विस सीट पर 19 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। सकलडीहा में 12 उम्मीदवार, सैयदराजा में 11 और चकिया विस सीट पर कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में आरओ और एआरओ ने नामांकन पत्रों की जांच किया। इस दौरान शपथ पत्र में पूर्ण जानकारी न देने व प्रस्तावक कम होने पर कुल 14 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले कुल पांच प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कर दिया गया। जिसमें जदयू के संजय सिन्हा, निर्दलीय संतोष गुप्ता, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के मुरलीधर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कृषक दल पार्टी के विनोद, सर्वजन सनातन पार्टी के जय प्रकाश शामिल हैं। अब यहां 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं सकलडीहा विस में तीन उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। इसमें आम आदमी पार्टी के हरिद्वार यादव, सर्वजन सनातन पार्टी से महेंद्रनाथ और निर्दल प्रवीण श्रीवास्तव सम्मिलित हैं, यहां अब नौ प्रत्याशी हैं। जबकि सैयदराजा विधानसभा में एक भी प्रत्याशी का पर्चा खारिज नहीं हुआ है। यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा चकिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले छह उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हुआ है। इसमें लोकजनवादी पार्टी से अंजुमन, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से होरीलाल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से रामभरोस, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विजयकांत पासवान, आम आदमी पार्टी से रविशंकर और आरपीआई से उषा शामिल रहीं। इससे अब यहां 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इससे चारों विधानसभा में कुल 45 प्रत्याशी ताल ठोंकेंगे। हालांकि 21 फरवरी को नाम वापसी तिथि के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights