दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन
Young Writer, धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा का समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, वाराणसी के प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष कुमार सिंह रहे।
इस दौरान उन्होंने खेल की महत्ता पर बल देते हुए उसके दूरगामी लाभों पर व्यापकता से प्रकाश डाला। कहा कि खेल से आपसी प्रेम व सद्भाव मजबूत होता है। खेल हम सभी को अनुशासन व टीम वर्क की ताकत का ऐहसास कराता है, लिहाजा खेल से मिलने वाले संदेश को अपने जीवन में उतारें। विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र विक्रम सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा.रामनरेश शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही अनुशासन में रहते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, उनके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा.नौशाद अहमद के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर डा. प्रवेश कुमार, डा.पूनम निर्मल, डा.किरण यादव, डा.रीना सिंह, डा. नेहा, डा.संदीप यादव, डा.प्रवेश कुमार सिंह, डा.प्रदीप यादव, डा.सत्य प्रकाश, डा.अंकित पटेल के अलावा नंदलाल, मंजरी व दिनेश आदि उपस्थित थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से आए कश्यप, सुनील, संजीव एवं अनुराग पटेल का कार्यक्रम के सकुशल आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा। आज की प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो में प्रदीप गिरी, रमाकांत कनौजिया, मदन मौर्या डिस्कस थ्रो में दीपाली मौर्या, रानी, आराधना एवं ज्योति कुशवाहा ऊंची कूद प्रतियोगिता में बृजेश कुमार, अभिषेक कुमार शाह आलम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।