Young Writer, चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों व व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक की। प्रेक्षकों द्वारा चारों विधानसभाओ के रिटर्निंग अफसर एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक कर जानकारी ली गई। मतदान कर्मियों की नियुक्ति, वाहन प्लान, क्रिटिकल एवं वनरेबल मतदान केंद्र, कोविड-19 से संबंधित तैयारियों, कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति, मतदान कर्मियों का कोविड वैक्सीनेशन, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतगणना की तैयारी, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।
इसके साथ ही निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती, नक्सल एक्टिविटी, सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन की स्थिति, माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती, बूथो पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मा0 प्रेक्षक गणों द्वारा विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा तैयारियों के विषय में विस्तृत जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से तैयारियों के संबंध में प्रेक्षक गणों को पूरी तरह जानकारी से अवगत कराया। इसके पूर्व प्रेक्षक गणों द्वारा नवीन मंडी चन्दौली का भ्रमण कर ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में अपर जिलानिर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग अफसर गण, प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।