3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

आपदा प्रबंधनः एनडीआरएफ ने आधुनिक उपकरणों का किया ट्रायल

- Advertisement -

एनडीआरएफ व अग्नि मिशन ने संयुक्त रूप से किया पूर्वाभ्यास

Young Writer, पड़ाव। क्षेत्र के साहूपुरी स्थित एनडीआरएफ कैंप में विभाग और अग्नि मिशन ने शनिवार को आपदा प्रबंधन हेतू आधुनिक उपकरणों का ट्रायल किया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राष्ट्र सेवा को सर्वाेपरि मानते हुए, अनेक प्रकार के आपदाओं के दौरान जन मानस के जान माल की सुरक्षा हेतु अपने ध्येय वाक्य आपदा सेवा सदैव सर्वत्र के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। विभिन्न प्रकार के आपदाओं के दौरान त्वरित राहत बचाव कार्यों को पूरा करने हेतू नए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर आपदा प्रबंधन क्षेत्र में नए आयाम को भी स्थापित कर रहा है।

इसी क्रम मे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा वाराणसी के राजघाट के सामने एवं चंदौली में साहूपुरी के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग प्रकार के परिदृश्यों को तैयार कर, भारत सरकार के अग्नि प्रोग्राम प्राइम मिनिस्टर साइंस टेक्नोलॉजी एंड इन्नोवेशन एडवाइजरी काउंसिल के तहत विभिन्न प्रकार के आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर ट्रायल किया गया। आज के इस ट्रायल में सैफ सीस (सेल्फ पावर्ड लाइफबॉय), आईरोव (जल निगरानी), सागर डिफेंस (मानवरहित सतह वाहन), गरुड़ एयरोस्पेस, द्रोण मैप्स जैसे आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया गया। इस दौरान गंगा नदी में नाव पलटने जैसी घटना का चित्रण किया गया एवं खोजी अभियान में उपकरण का मदद लिया गया, कुछ ऐसे भी जगह थीं जहां पर लोग फंसे हुए थे उन्हें स्वचालित बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। चन्दौली में बिल्डिंग में फंसे हुए लोगों तक जरूरी दवाई एवं खाने की सामग्री ड्रोन के द्वारा भेजी गई और मकान में लगी आग को बुझाने में फायर बाइक का भी ट्रायल लिया गया। इसके साथ साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र या ध्वस्त ढांचे की मैपिंग कर ड्रोन के जरिए राहत बचाव कार्यों मे मदद लेने का भी ट्रायल लिया गया। इस दौरान दौरान उपमहानिरीक्षक (ऑपरेशन) मुख्यालय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मोहसिन शहीदी, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट पीके तिवारी, द्वितीय कमान अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह, दीपक बमोरिया व अनघ सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights