Young Writer, चंदौली। पूर्वाचल कम्प्यूटर शिक्षण सेवा संस्था में शनिवार को पिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचाालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के तहत प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने fवित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तीर्ण 43 अभ्यर्थियों में प्रमाण-पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने सीसीसी प्रमाण पत्र समूह ’ग’ की पदो के लिए अनिवार्य है, तथा ’ओ’ लेवल कोर्स सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी में वरीयता प्रदान की जाती है। कम्प्यूटर ज्ञान के बगैर समाज में तकनीकी रूप से अशिक्षित होने के समान है। इसलिए युवक-युवतियों को कम्प्यूटर ज्ञान जरूरी है।
इस दौरान संस्था के प्रबन्धक रामचन्द्र यादव ने कहा कि सीसीसी उत्तीर्ण युवक-युवतियों को रोजगार से जोडने के लिए प्लेसमेट एजेंसी तथा स्थानीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने स्वरोजगार के लिये वित्तीय सहायता से सम्बधिंत विभिन्न विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, जिससे स्वरोजगार स्थापित किया जा सकता है। कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को आत्मसात करके अभ्यर्थी अपने कौशल के बल पर स्वरोजगार को स्थापित कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में राममनोहर, आनन्द, अवधेश, मोहित, केशव, कौशल कान्त, सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे।
पूर्वांचल कम्प्यूटर सेंटर पर सीसीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में बंटा प्रमाण-पत्र