स्पीड पोस्ट द्वारा घर बैठे मिल रहे नए मतदाता पहचान पत्र
Young Writer, चहनियां। वोटर आईडी कार्ड के लिए अब बीएलओ के यहां चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है, बल्कि घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से मतदाता फोटो पहचान पत्र लोगों को प्राप्त हो रहे हैं। इनमें एक तरफ नए जुड़े युवा वोटर्स शामिल हैं, वहीं त्रुटियां सुधार कराने वाले वोटर्स को भी रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र उनके पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। उक्त बातें वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने वर्चुवल मीटिंग में बताया कि डाक विभाग और निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के बीच हुए बीएनपीएल एग्रीमेंट के तहत मतदाता फोटो पहचान पत्रों की डाकघरों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से बुकिंग और वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बताया कि 28 फरवरी से तीन मार्च तक सभी को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन 6 जिलों (वाराणसी, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया) की 38 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता पहचान पत्रों की डाकघरों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से बुकिंग और वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक 5.63 लाख से ज्यादा मतदाता पहचान पत्रों की बुकिंग हो चुकी है। इनमें वाराणसी में 1.14 लाख, भदोही में 41 हजार,चंदौली में 31 हजार, जौनपुर में 1.28 लाख, बलिया में 53 हजार और गाजीपुर में 1.95 लाख मतदाता पहचान पत्रों की बुकिंग शामिल है। जिनका वितरण अगले कार्य दिवस में कराया जा रहा है। इसमें से 5.30 लाख मतदाता पहचान पत्रों का वितरण भी वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों द्वारा किया जा चुका है। मतदाता पहचान पत्र के वितरण की सभी डाक अधीक्षकों द्वारा दैनिक निगरानी की जा रही है और किन्हीं कारणों से वितरित न हो पाने वाले मतदाता पहचान पत्रों को दुबारा भी वितरण के लिए भेजा जा रहा है। कहा कि मतदाता पहचान पत्रों की स्पीड पोस्ट द्वारा बुकिंग के बाद तेजी से इनका वितरण कराया जा रहा है। इस हेतु सभी डाकघरों को निर्देश जारी किये गए हैं। मतदाता पहचान पत्रों के वितरण का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहे इसके लिए इनका वितरण पोस्टमैन मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। इस व्यवस्था के लागू होने से मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) एक पारदर्शी व्यवस्था के तहत लोगों को घर बैठे प्राप्त हो रहे हैं।