चंदौली – मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में चोरो द्वारा 40 लाकर तोड़ कर आभूषण चोरी के मामले में गुरुवार को हालात बदले बदले नजर आ रहे है. बुधवार को लाकरधारियों ने एसपी ऑफिस के बाहर डीएम और एसपी का पुतला फूंक दिया और उनको हटाने की मांग कर रहे थे. तो वही गुरुवार को चंदौली सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय का पुतला फूंकने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस की खुफिया तंत्र आंदोलन कारियों को ढूंढती रही. हरकत में आई पुलिस ने एसपी आफिस इंडियन बैंक सदर तहसील पर फोर्स तैनात कर लाकरधारियों की खोजबिन करने लगे. लेकिन पुलिस को सफलता नही मिली.
विदित हो कि 30 जनवरी की रात में इंडियन बैंक के 40 लाकरों को गैस कटर से काटकर लगभग 20 करोड़ से अधिक की चोरी हुई थी। लगभग 24 दिन से हुए इस मामले में पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी के नाम पर केवल लीपापोती करते हुए ऐसे अपराधियों को पकड़ा है, जिसके ऊपर पुलिस ने अपने तरफ से कोई इनाम भी नहीं घोषित किया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक और आईजी ने कहा था कि पीड़ित लाकरधारियों को पुलिस थाने में बुलाकर अगले दिन बरामद गहनों की शिनाख्त कराई जाएगी, लेकिन बरामदगी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। इससे लोगों का गुस्सा धीरे-धीरे पुलिस के ऊपर भी बढ़ता जा रहा है और माना जा रहा है कि पुलिस बैंक वालों के साथ मिलकर पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। इसके बाद लाकरधारी पुलिस लाइन परिसर पहुंचे और वहां भी घंटों बैठे रहे। देर शाम तक तक पुलिस प्रशासन की ओर से लाकरधारियों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया तो गुस्साए लाकरधारियों ने जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल का पुतला फूंककर आक्रोश जाहिर किया.