Young Writer, कमालपुर। धीना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के सामान, 38 हजार नकदी सहित का तमंचा व कारतूस के साथ दो शातिर चोरों को गुरुवार की भोर में गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों को खजरा के समीप धर-दबोचा। इसके बाद गिरफ्तार शातिर चोरों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उक्त मामले का सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह ने कार्यालय में खुलासा किया।
उन्होंने बतायाकि रैथा गांव निवासी रामअशीष चौबे की पिछले सोमवार को खाना खाने के बाद परिजनों के साथ कमरे में सोने चले गए। देर रात चोर घर के पीछे से आंगन में पहुंचकर कमरे में रखे बाक्स से गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह गृहस्वामी को होने पर धीना पुलिस को दिया था। पुलिस तहरीर के आधार पर चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट रही। गुरुवार की भोर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीते दिनों चोरी हुए सामान के साथ रैथा गांव निवासी दो चोर चोरी के समान को बेचने के लिए मुगलसराय जा रहे है। तत्परता दिखाते हुए धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ खजरा गांव के समीप युवकों घेरा बन्दी कर गिरफ्तार कर दोनों युवकों के पास से चोरी के सामान में पायल, छागल, बिछिया, लाकेट, 38 हजार नकदी, एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार चोर सर्वेश पांडेय व मिनहाज अली को जेल भेज दिया। इस सम्बंध में सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बीते दिनों रैथा गांव में चोरी हुई थी। मामले में चोरी के सामान के साथ गांव के ही दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।