20.2 C
New York
Saturday, September 21, 2024

Buy now

भाजपा सरकार ने अपराध व अपराधियों पर कसी नकेलः योगी आदित्यनाथ

- Advertisement -

Young Writer, धानापुर। सैयदराजा की राजनीतिक में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा का रंग चटख करते दिखे। इस दौरान उन्होंने शहीदी धरती पर आयोजित चुनावी जनसभा में एक बार फिर सरकारी बुल्डोजर कर जिक्र किया और अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण की अपनी उपलब्धि को गिनाकर जनता को भाजपा के प्रति समर्पित होने की बात कही। इस दौरान बार-बार सभा में भीड़ भी बुलडोजर का नाम आते ही सीएम की जय-जयकार करती नजर आयी। मुख्यमंत्री ने अपने अभिभाषण में पिछली सरकारों पर निशाना साधा और उन्हें यूपी के विकास का बाधक बताया। इस दौरान उन्होंने भाजपा का चेहरा बने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के जनता के प्रति जुड़ाव व लगाव को भी मंच के माध्यम से जनता के बीच रखा।

इस दौरान योगी ने कहा कि सपा को अपनी हार का एहसास हो चुका है। कई बड़े नेता 10 मार्च के बाद विदेश जाने का टिकट करा चुके हैं। सभा के दौरान विधायक सुशील सिंह ने धानापुर को तहसील बनाने और चोचकपुर पर पक्के पुल का निर्माण की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने आने संबोधन में कहा भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे उसको पूरा किया। हर जिले में मेडिकल कालेज की मांग को पूरा करते हुए बिजली, पानी सहित तमाम योजनाओं को जन-जन तक बिना भेदभाव पहुंचाने का काम किया है। जनपद के चारों विधानसभा सीट के लिए सीएम ने आमजन से राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाली भाजपा का साथ व सहयोग देने की बात कही। ताकि नयी सरकार के गठन के बाद भाजपा विकास के कामकाज को आगे बढ़ाए। इस दौरान सैयदराजा में प्रत्याशी सुशील सिंह, मुगलसराय में रमेश जायसवाल के नामों का जिक्र किया और इन्हें जनता का फिक्र करने वाला बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, आदि उपस्थित रहे। संचालन भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल ने किया।

धानापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट करते सुशील सिंह।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights