18.5 C
New York
Saturday, September 21, 2024

Buy now

100 बार काटेंगे टिकट, फिर भी रहूंगा सपा का वफादार :रामकिशुन

- Advertisement -

शिवपुर में अखिलेश के सामने रामकिशुन ने जताई नाराजगी, दिखाया आक्रोश

चंदौली। चंदौली के समाजवादी पुरौधा व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का आक्रोश गुरुवार को मुगलसराय विधानसभा से टिकट कटने के बाद पहली बार पटल पर दिखा। वाराणसी के शिवपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने रामकिशुन यादव का गुस्सा फूटा तो उन्होंने पार्टी के प्रति अपने समर्पण भाव को प्रदर्शित करते हुए अपने खिलाफ होने वाली साजिश के जिलए जिम्मेदार गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व महासचिव डा.रामगोपाल यादव के समक्ष स्पष्ट कहा कि यदि आप 100 बार भी मेरा टिकट काटेंगे, तभी भी मैं समाजवादी पार्टी का वफादार रहूंगा। सपा को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है जो साजिश करके जीत को हार में तब्दील करने का काम करते हैं। इस दौरान बातों ही बातों व इशारों में अखिलेश के समक्ष ही कुछ नेताओं को साजिशकर्ता करार दिया। शिवपुर विधानसभा में आयोजित सभा के बाद अखिलेश यादव से बातचीत के दौरान रामकिशुन यादव की आंखों में पार्टी के लिए वफादारी व उनके खिलाफ हुई गद्दारी का आक्रोश व गुस्सा साफ झलक रहा था। हालांकि इस बीच अखिलेश यादव जहां उनका हाथ थामे हुए थे, वहीं प्रोफेसर रामगोपाल यादव उन्हें समझाने की भूमिका अदा करते नजर आ रहे थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के बीच इस संक्षिप्त बातचीत का वीडियो फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म खूब वायरल हुआ। विदित हो कि रामकिशुन यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना के बाद अपने संघर्ष व खून-पसीने से पार्टी को सींचा और पूरा का पूरा संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया और वे गांव-गांव पगडंडियों पर सपा का ध्वज लेकर चले और लोगों में सपा के प्रति रुझान व ललकार को जन्म दिया। आज समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ चंदौली में स्थापित हुआ है तो कहीं न कहीं रामकिशुन यादव के व्यक्तित्व व उनके राजनीतिक संघर्ष का बड़ा योगदान है, जिसे कभी भी किसी भी दशा में नकारा नहीं जा सकता। फिलहाल उनकी नाराजगी से जहां पार्टी प्रमुख भी नरम नजर आए, वहीं चंदौली के भी संगठन से जुड़े नेताओं में कोलाहल की स्थिति कायम रही। हालांकि इस घटनाक्रम के बाद कोई कुछ भी कहने की स्थिति में नजर नहीं आया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights