26.1 C
New York
Saturday, September 21, 2024

Buy now

दुस्साहसः 400 केवी का ट्रांसफार्मर ही चुरा ले गए चोर

- Advertisement -

Young Writer, पड़ाव। चोरों ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस के इकबाल का खुली चुनौती दी है। पुलिस चौकी के चन्द कदमो की दूरी से मोबाइल 400 केवी का मोबाइल ट्रांसफार्मर हौसला बुलंद चोर चुरा ले गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सम्बंधित पुलिस चौकी में ट्रांसफार्मर चोरी की तहरीर दे दिया है। चोरी की इस वारदात से जहां आमजन हतप्रभ है, वहीं लोग पुलिस की सक्रियता व सतर्कता पर सवाल खड़े नजर आए।
विदित हो कि सुजाबाद पुलिस चौकी के पास बिजली विभाग का ग्राहकों के लिए भुगतान कार्यालय है जिसके पास उक्त विभाग द्वारा 400 केवी का मोबाइल ट्रांसफॉर्मर इमरजेंसी के लिए रखा गया था लेकिन गुरुवार की रात मध्य रात्रि में हौसला बुलंद चोरों ने पिकअप के सहारे ट्राली सहित लगभग ट्रांसफार्मर चुरा ले गए, जिसकी अनुमानित 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं एक मैजिक चालक ने वहां मौजूद केबल तार आदि लादकर वाराणसी की तरफ चला गया और लगभग एक घंटे बाद पिकअप वाला आकर मोबाइल ट्रांसफार्मर के ट्राली को पिकअप में लगाकर स्थानीय चौराहे से होते हुए रामनगर की तरफ चला गया जो सीसी कैमरे में सब रिकॉर्ड है। मजे की बात यह है कि उक्त विभाग का कार्यालय रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद पुलिस चौकी के पास है लेकिन राजस्व क्षेत्र चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जलीलपुर में आता है। चोरों ने चोरी करके पुलिस को सीधी चुनौती दे दी थे। वहीं इस संबंध में अवर अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी जलीलपुर में तहरीर दे दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights