चकिया, सकलडीहा, सैयदराजा व मुगलसराय में खराब हुई ईवीएम
Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव सात मार्च को समय से शुरू हुआ, लेकिन बूथों पर ईवीएम व वीवी पैट में आयी तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया में बाधा आयी। वहीं कुछ ऐसे भीबूथ रहे जहां मतदान शुरू ही नहीं हो पाया। ईवीएम व वीवी पैट की खराबी तकनीकी रही। लेकिन उसे समय से चेक ना किया जाना प्रशासनिक लापरवाही रहा। जिसे लेकर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में नियुक्त जिला स्तर से लगायत पोलिंग दल के अफसर जिम्मेदार रहे। जिसे लेकर मतदाताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला। जनपद के सभी विधानसभाओं में ईवीएम की खराबी की सूचनाएं व खबरें प्राप्त हुई, वहीं मतदान में प्रशासनिक लापरवाही से पड़े खलल से मतदाताओं में प्रशासन के प्रति गुस्सा भी देखने को मिला।
कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के मुताबिक सकलडीहा विधानसभा के बूथ नम्बर 109 और 111 में मार्क पोल में खराबी पकड़ी गयी, जिसे मतदान शुरू होने से बदलना पड़ा। इस कारण यहां मतदान विलंब से शुरू हुआ। इसी तरह चकिया विधानसभा में बूथ नंबर 274 पर बैलेट यूनिट में खराबी आ गयी, जिसे पोलिंग दल को बदलना पड़ा, जिससे वहां भी मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई।0चकिया विधानसभा में ही बूथ नंबर-143 पर मशीन खराब होने की सूचना है। फिलहाल यहां मतदान शुरू हुआ या नहीं इसकी सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली थी। इसी तरह सैयदराजा विधानसभा के बूथ नंबर-94 पर मशीन खराब होने की सूचना मिली है। चकिया विधानसभा में कन्या पाठशाला चकिया बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान कार्य करीब एक घंटे तक बाधित रहा। समाचार लिखे जाने तक ईवीएम बदलने की प्रक्रिया जारी थी। दूसरी ओर कतारबद्ध मतदाताओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। इसी तरह मुगलसराय विधानसभा के गोधना बूथ नंबर-264 की ईवीएम खराब मतदान नही हो पाया शुरू था।