चंदौली जनपद में एक घंटे बाद 7.38 प्रतिशत हुआ मतदान
Young Writer, चंदौली। निर्वाचन को सकुशल, सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए चले मैराथन प्रयास के बावजूद सोमवार को मतदान की प्रक्रिया भारी अव्यवस्था के बीच शुरू हुई। एक तरफ जहां मतदाताओं में मतदाता पर्ची का वितरण नहीं होने से कई लोग अपना नाम ढूंढने में पसीना बहाते दिखे। वहीं बूथों के अंदर अंधेरे में मतदान प्रक्रिया चली। चंदौली कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बूथ सं0-426 पर मतदान अंधेरे कमरे में कराया जा रहा था, वहीं वहां तैनात द्वितीय स्तर की महिला मतदान कर्मी द्वारा जबरन लोगों से अंगूठे लगवाए जा रहे थे। लोगों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने की बात पर महिला कर्मचारी द्वारा यह जवाब दिया जा रहा था कि क्या मैं यहां पन्ने पलटने के लिए बैठी हूं।
यह मात्र एक नजीर भर थी। इस तरह जनपद के कई बूथों पर भारी अव्यवस्थाओं, मतदाता पर्ची के अभाव व मतदान कर्मियों के सहयोग के कारण मतदाताओं को वोट डालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थिति यहां तक खराब थी कि बूथों पर स्पष्ट रूप से बूथ संख्या का अंकन तक नहीं किया गया। जबकि बूथों पर बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए पिछले एक माह से जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है। बूथों को सुविधाओं से लैस करने का प्रशासनिक दावा। सोमवार को सात बजे सातवें चरण का मतदान शुरू होते ही पूरी तरह से धड़ाम हो गया। कई स्थानों पर लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब थे। ऐसे में कई जगह लोगों को विरोध-प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ा। इसके बावजूद सात बजे जनपद के चारों विधानसभा में सात बजे मतदान शुरू हुआ। नौ बजे तक निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक जनपद में आल ओवर 7.38 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी, जिसमें मुगलसराय में 07 प्रतिशत, सकलडीहा में 6.5 प्रतिशत, सैयदराजा में 8 प्रतिशत व चकिया में 8 प्रतिशत रहा।