ईवीएम खराब होने व मशीन में फेवीक्विक डालने से पड़ा व्यवधान
Young Writer, चंदौली। जनपद में सातवें चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया अव्यवस्था के बावजूद शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस दौरान चारों विधानसभा में मतदाता घरों से निकलकर बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। नक्सल प्रभावित चकिया क्षेत्र में चार बजे मतदान स्थगित कर दिया गया, वहीं तीन अन्य विधानसभाओं में शाम छह बजे तक मतदान हुआ। मुगलसराय विधानसभा के दुलहीपुर व करवत में फेवीक्विक डालने की घटनाएं हुईं, वहीं कई स्थानों पर मॉक पोलिंग में ही ईवीएम गड़बड़ निकला, जिसे बदलने में मतदान की प्रक्रिया विलंबित हुई। उधर, सकलडीहा के इब्राहिमपुर गांव में दो सफाई कर्मी मतदान ड्यूटी को छोड़कर भाजपा प्रत्याशी का पैसा बांटते हुए पाए गए। एक की गिरफ्तारी चंदौली पुलिस ने कर ली है, जबकि दूसरा फरार चल रहा है।
मतदान शुरू होने के साथ ही बूथों के बाहर मतदाताओं की कतारें लग गयी। नौ बजे तक कुल 7.38 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जो 11 बजे तक बढ़कर 23.51 प्रतिशत हो गया। मतदाताओं का रेला बूथों के बाहर लगा रहा और मतदाताओं ने जमकर वोट डाले यही वजह रहा कि दोपहर एक बजे तक बढ़कर 38.45 प्रतिशत हो गया। मतदान का आंकड़ा अपराह्न 50.79 प्रतिशत हो गया। शाम पांच बजे मतदान का प्रतिशत 59.59 प्रतिशत रहा। वहीं चकिया में चार बजे मतदान स्थगित कर दिया गया, उस वक्त वहां 65.55 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस लिहाज से देखा जाए तो चकिया व नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके मतदाताओं ने झूमकर वोट डाला। शाम छह बजे मतदान समाप्ति के बाद वोटिंग का आंकड़ा बढ़कर 61.99 प्रतिशत हो गया। मुगलसराय में 60 प्रतिशत, सैयदराजा 61.20, दसकलडीहा में 61.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। जिला प्रशासन की ओर से कई बूथों को सखी बूथ बनाया गया था, जहां मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। मतदान के दौरान संघती गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार कर दिया। वहीं कुढ़े खुर्द में नाम कटने से मतदाताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुगलसराय समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम सूची से कटने की सूचनाएं प्राप्त हुईं। मतदाता सूची में व्याप्त गड़बड़ी से वोटर बेहद खफा रहे, जिसके कारण कई वोटर अपना मतदान नहीं कर पाए। शाम को मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टिं नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर ईवीएम व मतदान संबंधित सभी सामग्री सौंपी। इस कारण देर रात तक नवीन मंडी में चहल-पहल बनी रही।