Young Writer, सैयदराजा। नगर स्थित नेशनल इंटर कालेज में मतदान के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां अचानक भगदड़ की स्थिति मच गयी और कतारबद्ध मतदाताओं के साथ ही पीठासीन व मतदान अधिकारी समेत बीएलओ बूथ छोड़कर भाग निकले। स्थिति यह रही कि चार बूथों पर करीब एक घंटे तक मतदान का कार्य प्रभावित रहा। मामला सखी बूथ का बताया जा रहा है‚ जहां बीएलओ को भी मधुमक्खियों ने काटा है।
बताते हैं कि नेशनल इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग की प्रक्रिया सोमवार को चल रही थी। इसी बीच वहां मौजूद मधुमक्खियों के छत्ते में किसी पक्षी ने चोच मार दिया, जिससे मधुमक्खियां भड़क गयी। इससे वहां मतदान के लिए कतार में लगे मतदाता इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में बीएलओ भी अपना बस्ता छोड़कर मेन गेट की तरफ भाग खाड़े हुए। मधुमक्खियां जब कमरे के अंदर घुसी तो मतदान अधिकारियों के साथ सुरक्षा कर्मी को भी बूथ छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। भगदड़ की इस घटना में दर्जन से अधिक मतदान कर्मियों व वोटरों को मधुमक्खियों ने काट लिया। इसके बाद लोगों ने धुंआ करके मधुमक्खियों को मतदान केंद्र से भगाया, तब जाकर मतदान की प्रक्रिया पुनः बहाल हो सकी। जानकारी के बाद तमाम आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली।