3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

वीवीपैट की पर्चियां खुले में मिली‚ बसपा प्रत्याशी बोले बंद करो लोकतंत्र की हत्या

- Advertisement -

नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल पर बसपा के धरना को सपाइयों का मिला साथ‚ जमकर हुआ हंगामा

Young Writer, चंदौली। यूपी विधानसभा चुनाव (up election) की शुचिता अब सवालों के घेरे में नजर आ रही है। मध्य रात्रि के बाद मतगणना स्थल पहुंचे बसपा के सैयदराजा प्रत्याशी अमित यादव लाला पार्टी नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने क्षेत्र से बरामद बसपा‚ सपा‚ कांग्रेस व नोटा के सिंबल वाली वीवीपैट की पर्चियां दिखाते हुए प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए। साथ ही लोकतंत्र की हत्या को बंद किए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने सैयदराजा में फिर से निष्पक्ष चुनाव कराने की आवश्यकता जताई है। इस दौरान ईवीएम की सुरक्षा में लगे सपाइयों ने भी विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि बाद एसडीएम सदर की तरफ से जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर लोग माने और धरना समाप्त हुआ।

मतगणना स्थल पर धरनारस बसपाइयों से बातचीत करते एसडीएम सदर।

वाराणसी में ईवीएम के बाद अब चंदौली (Chandauli) में वीपीपैड की चुनाव चिन्ह छपी पर्ची बरामद हुई। इसके बाद मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद सैयदराजा विधानसभा में वीवीपैट की पर्चियां मिली‚ जो नहीं मिलनी चाहिए थीं। इसके बाद सैयदराजा से बसपा प्रत्यासी अमित यादव लाला का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र के अमादपुर गांव स्थित मतदान केंद्र पर विभिन्न पार्टियों की पर्चियां जलाई जा रही है. जिसकी सूचना के बसपा प्रत्यासी मौके पर पहुँचे और बची हुई वीवीपैड की पर्चियों को अपने कब्जे में ले लिया. बरामद पर्ची में बहुजन समाज पार्टी ,सपा ,काग्रेस और नोटा की पर्चियां शामिल है‚ लेकिन इनमें से भाजपा की एक भी पर्ची नहीं मिली। इन सभी वीवीपैड पर्चियों को लेकर बसपा प्रत्यासी अपने संगठन के जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं संग नवीन मंडी स्थल पहुँचकर धरने पर बैठ गए,और दोबारा चुनाव कराने की मांग की।

वहीं बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने भी मतदान में धांधली किए जाने के गंभीर आरोप लगाया. कहा कि वीवीपैड पर्ची का यूं मिलना मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है. जिसकी आशंका पहले से ही व्यक्त की जा रही थी. अमादपुर गांव बूथ नम्बर 72 का मामला पटल पर आ गया. लेकिन ऐसे सैकड़ो बूथ होंगे जहां व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की होगी. ऐसा में आशंका ही नही पूर्ण विश्वास है की इस तरह की धांधली पूरे विधानसभा में हुई होगी. ऐसे में सैयदराजा विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया दोबारा कराया जाना चाहिए।

वहीं वीवीपैड पर्ची के साथ धरने पर बैठने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में एसडीएम सदर अवनीश कुमार मौके पर पहुँच गए. जिसके बाद एसडीएम ने काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग पुनः मतदान कराए जाने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बजरिये लोगों से फोन पर बात की और भी मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया‚ जिसके बाद लोग माने और धरना समाप्त हुआ।

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी समेत अन्य सभी विपक्षी दल चुनाव प्रक्रिया में धांधली को लेकर मुखर हो गए थे। इस बीच मंगलवार की शाम वाराणसी में दो वाहन से ईवीएम बरामद होने की घटना ने आग में घी डालने का काम किया‚ जिसके बाद चन्दौली में भी वीवीपैड की पर्ची मिलने की घटना ने लोगों में निष्पक्ष चुनाव को लेकर आशंकित कर दिया। बहरहाल इस वीवीपैड पर्ची मिलने की सच्चाई तो जांच के बाद ही पता चल पाएगी. लेकिन इस घटना ने जिले में निर्वाचन आयोग की खूब किरकिरी कराई।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights