सपा प्रदेश महासचिव राजकिशोर बिंद की अगुवाई में मतगणना स्थल पर पहुंचे सपाई
Young Writer, चंदौली। ईवीएम की सुरक्षा, पोस्टल बैलेट व वीवी पैट की पर्ची को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में इस वक्त हाहाकार मचा है। ताबड़तोड़ सामने आईं कई कथित घटनाओं ने शासन-प्रशासन से राजनीतिक दलों का भरोसा टूटा है। इसी कड़ी में चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में वीवी पैट की पर्चियां मिलने से चुनाव व मतगणना में धांधली व गड़बड़ी की आशंकाओं को बल मिला है। साथ ही इस वक्त जिला प्रशासन इसे लेकर खड़े हुए सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा है। इस घटना के बाद सपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने ईवीएम की निगरानी अपने स्तर पर बढ़ा दी है। सपा के प्रदेश महासचिव(प्रमुख) राज नारायण बिंद बुधवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सपाइयों के दल के साथ नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का जायजा लिया।
इस दरम्यान जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह स्वयं वहां मौजूद रहे और उन्होंने स्ट्रांग रूम का जायजा सपा के दल को कराया। साथ ही इस बात को भरोसे में लेने का प्रयास किया कि चंदौली में मतदान व मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। सपाइयों ने बाहर से ही स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा के बंदोबस्त की जानकारी ली। इसके साथ ही मतदान सामग्री रखे जाने वाले वेस्टेज रूम को देखा और अपनी मौजूदगी व निगरानी में उसे ताला बंद कराया, जिसकी चाभी जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने अपने पास रखी। इसके बाद सपा नेताओं ने ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा कि मतगणना सम्पन्न होने तक ईवीएम की रखवाली आप सभी अपने स्तर से करें। ध्यान रखें कहीं कोई चूक न होने पाए। यदि कोई भी व्यक्ति फिर चाहे वह अधिकारी या कर्मचारी ही क्यों न हो यदि स्ट्रांग रूम के ईद-गिर्द दिखे तो उसे रोके और टोके। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने में पदाधिकारियों व पार्टी को सूचित करें। पूरी मुस्तैदी व सतर्कता के साथ ईवीएम की रखवाली करें। कहा कि ईवीएम की सुरक्षा में सेंधमारी कर लोकमत को लुटने का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन अब इसकी संभावनाओं को अपने प्रयासों से खारिज करना होगा, क्योंकि जिला प्रशासन व शासन ने अपनी विश्वसनीयता को खो दिया है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर, योगेंद्र यादव चकरू, अरविंद यादव, दिलीप पासवान, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।