लंका थाना क्षेत्र निवासी मनीष सिंह सोनू ने अपने खौफ से कई जिले में मचाया था आतंक
Young Writer, पूर्वांचल डेस्क। वाराणसी में आतंक मचाने वाला दो लाख के इनामी बदमाश को वाराणसी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। दो लाख के इनामी मनीष के पीछे यूपी एसटीएफ की टीम और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस कई दिनों से लगी हुई थी। सोमवार दोपहर वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट रेलवे क्रासिंग के पास मनीष सिंह के होने की खबर मिली। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की। उसी दौरान मनीष सिंह सोनू ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनीष ढेर हो गया।
बताते हैं कि वाराणसी जनपद के लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी अनिल सिंह का बेटा मनीष सिंह सोनू ताबड़तोड़ कई वारदातों को अंजाम में देकर सुर्खियों में आया और साथ ही पुलिस के निशाने पर भी लम्बे समय तक रहा। दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू पर वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट सहित विभिन्न आरोपों में 36 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पहले सोनू पर एक लाख का इनाम घोषित था,लेकन बीते साल 28 अगस्त को चौकाघाट काली मंदिर के पास हुए डबल मर्डर की घटना में सोनू सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित हुआ था। डबल मर्डर में सोनू का नाम आने पर एडीजी जोन ने दो लाख का इनाम कर दिया गया था। तब से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी।