अमेरिका के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कार्बाेहाइड्रेट पर करेंगे रिसर्च
Young Writer, सैयदराजा। नगर के वार्ड नं 9 आज़ाद नगर के निवासी डा.आनंद कुमार अग्रहरि को प्रतिष्ठित इंडो-यूएस फैलोशिप मिली है। इस वर्ष इस फैलोशिप के लिए देश के प्रतिष्ठित शोध संस्थानों व विश्वविद्यालयों से शोधार्थियों ने आवेदन किए थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के शोधार्थी डा.आनंद इस सम्मान को प्राप्त करने में सफल हुए। यह फैलोशिप आनंद को अमेरिका की प्रसिद्ध कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने अपने शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए दी है।
आनंद का चयन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रसायन विभाग के प्रोफेसर जीचेन के निर्देशन में कार्बाेहाइड्रेट और गलईकोकंजुगेट की क्रियाविधि पर शोध कार्य करेंगे। आनन्द के पिता लाला प्रसाद अग्रहरि व्यवसायी है और मां गृहणी है। आनन्द ने बीएससी, एमएससी और पीएचडी काशी हिन्दू विश्विद्यालय से पूरा किया है। वह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की तरफ से यह प्रतिष्ठित फेलोशिप 31 मार्च 2023 तक के लिए दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके सुपरवाइजर रसायन विज्ञान के प्रोफेसर विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि आनंद को फैलोशिप प्राप्त होने पर अन्य शोधार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अच्छा कार्य करने को प्रेरित होंगे।